Candel stick pattern in शेयर मार्केट । कैंडलस्टिक पैटर्न को हिंदी में समझें

जब आप शेयर बाजार में काम करते हो तो आप चार्ट का प्रयोग करते हैं। चार्ट में आपको कई प्रकार की कैंडल या बार दिखती हैं कोई हरी तो कोई लाल। परंतु क्या आपको पता है ये कैंडल बनती कैसे हैं, और इनका उपयोग कैसे किया जाता है। चलिए आज के इस लेख के जरिए यह जानते है कि Candel stick pattern, शेयर मार्केट में कैसे उपयोग किए जाते है और कैंडलस्टिक पैटर्न क्या होते हैं।

Candel stick pattern in शेयर मार्केट । कैंडलस्टिक पैटर्न को हिंदी में समझें

(Toc)


Candel stick pattern in शेयर मार्केट । कैंडलस्टिक पैटर्न को हिंदी में समझें

Candelstick chart pattern एक अलग प्रकार का चार्ट है जिसमे वित्तीय गणनाएं सामिल होती है। यह शेयर की कीमत और व्यापार गतिविधि के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह शेयर के भाव में होते रहे परिवर्तन को उतार और चढ़ाव को विजुअल रूप से दिखात है। इसमें कैंडल बनती हैं जो शेयर की कीमत के परिवर्तन के अनुसार बनती हैं। 

Candelstick चार्ट पैटर्न की विशेषताएं

कैंडेलेटिक चार्ट और इसमें बनने वाली कैंडल की कुछ अलग ही विशेषता है जो उनको बाकी के और चार्ट से अलग बनाती है। कुछ विशेषताओं के बारे में बात करते हैं।
  • गुणवत्तापूर्ण विजुअल प्रस्तुति
  • कीमत की गतिविधि का पूरा एनालिसिस
  • सरल चार्ट जो अच्छे से विवस्तिथ हो
  • तेजी के साथ समझने योग्य चार्ट
  • निवेशकों को निर्णय लेने में सहायक चार्ट


कैंडेलटिक चार्ट की कुछ अवधारणाएं

ओपनिंग of कैंडल - यह कैंडल शेयर की कीमत को दर्शाती है। जब शेयर की प्राइस घटती है या फिर बदती है तो वो एक ओपनिंग बनाती है। कैंडल एक ओपनिंग के साथ ओपन होता है। 

High - जब कैंडल की बॉडी एक प्राइस पे आके रुक जाती है और टाइम फ्रेम के कंपनी होने की समय वह कैंडल जो भी उच्चतम प्राइस को प्राप्त करती है उसे उस कैंडल हाई के रूप में जाना जाता है।

Low - जिस प्रकार से कैंडल हाई बनाती है ठीक उसी प्रकार हर कैंडल अपना लो भी बनाती है। जिस प्राइस पर कैंडल की बॉडी क्लोज होती है या कैंडल की बॉडी जिस निचले प्राइस पे एक फिक्स टाइम फ्रेम में होती है उसे उस कैंडल का लो माना जाता है।

Close - जिस प्राइस पर कैंडल पूरी तरीके से बन जाती है तो वो क्लोज बनाती है। बुलीश कैंडल नीचे ओपन होकर उपर की प्राइस पे बंद होती है जबकि इसके दूसरी तरफ एक बेयरिश कैंडल ऊपर के भाव पर ओपन होकर नीचे की ओर क्लोज होती है।

यह कुछ अवधारणाएं होती है जो की कैंडेलेटिक चार्ट में लागू होती है और आप इनका उपयोग करके आसानी से किसी भी शेयर के चार्ट को पढ़ सकते हैं। और इन्हीं का उपयोग करके कैंडेलेटिक चार्ट शेयर की कीमत और उस शेयर के भाव में हो रहे परिवर्तन का चित्रा प्रस्तुत करता है।

कैंडेलेटिक चार्ट शेयर बाजार में शेयरों के एनालिसिस और मुनाफा कमाने में और ट्रेडिंग के रणनीतियों को बनाने में मदद करता है।

कैंडेस्टिक चार्ट शेयर की वास्तविक कीमत के उतार और चढ़ाव को एक बहुत ही प्रभावशाली और स्पष्ट रूप से दिखाता है हो देखने और समझनेमे आसान होता है।

सामान्य कैंडलेटिक चार्ट पैटर्न क्या होते हैं

जब टेक्निकल एनालिसिस की बात आती है तो उसमे हमेशा एक चार्ट और कुछ प्राइस एक्शन का प्रयोग किया जाता है। कैंडलस्टिक्स चार्ट पैटर्न शेयर मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस का एक बहुत ही अहम हिस्सा होता है। इसका कारण यह भी है की शेयर बाजार ने सबसे ज्यादा उपयोग कैंडलस्टिक चार्ट का ही होता है। कैंडेलेटिक चार्ट कुछ ऐसे पैटर्न का निर्माण समय समय में करता है जो पहले भी मार्केट में बने होते है और कोई एक तरफ मूवमेंट आने का इशारा करते है। निवेशक इनका प्रयोग अपने निर्णय को बनाने में करते है क्युकी ये चार्ट पैटर्न सामान्य और आसान होते हैं।

सामान्य कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न

कैंडेलटिक चार्ट में कई सारे ऐसे पैटर्न बनते है जो की प्रमुख होते है और आप आसानी से इनका पता लगा सकते हैं।  टेक्निकल एनालिसिस में कैंडेलेटिक चार्ट पैटर्न एक बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। 

बुल्लिश चार्ट पैटर्न- यह मार्केट में तेजी का संकेत देते हैं। क्योंकि यह जब चार्ट पर बनते है तो वह से मार्केट में एक ऊपर की तरफ अच्छा मूव आ सकता है। 

बेयरिश चार्ट पैटर्न- जब यह चार्ट पर बनते हैं तो इसके बाद मार्केट में गिरावट आ सकती है और उस शेयर का भाव गिर सकता है। यह मार्केट में एक गिरावट का संकेत देते हैं।

शूटिंग स्टार- यह एक बेयरिश चार्ट का पैटर्न है जिसके बनने के बाद अक्सर मार्केट में एक नीचे की तरफ का मूव आने की संभावना होती है। यह मार्केट में गिरावट की संभावना बनाता है।

Dark cloud Cover - यह भी एक बेयरिश चार्ट पैटर्न है जो की मार्केट में अब किसी भी शेयर के चार्ट में बनता है तो उस शेयर में एक गिरावट का संकेत देता है।

Morning star- यह एक बुलिश चार्ट पैटर्न है जो की मार्केट में शेयर या मार्केट के उपर की ओर आगे होने वाले मूव की तरफ इशारा करता है। अक्सर जब भी यह पैटर्न चार्ट पर बनता है। तो वह से शेयर के भाव में इजाफा होने के चांस बढ़ जाते हैं।

यह कुछ सामान्य कैंडेलस्टिक पैटर्न के उदाहरण हैं जो कि आसानी से सीखे और समझे जा सकते हैं। इन पैटर्न को सीख कर निवेशक आसानी से शेयर बाजार में उपस्थित शेयरों की दिशा का अनुमान लगा सकते हैं। और इन पैटर्न के उपयोग के कारण टेक्निकल एनालिसिस में एक और अतिरिक्त प्रॉफिट बनाने की संभावना बढ़ जाती है।

Candelstick chart pattern बनने के चरण

डाटा एकत्रित करना- जब मार्केट के खरीद या बिक्री होती है तो उसकी जानकारी रखी जाती है। इसके साथ साथ डाटा में कीमत, खुलने बंद होने की कीमत के साथ साथ निचली और उच्च कीमत भी सामिल होती हैं।

चार्ट का बनना-  जब पूरा डेटा प्राप्त होता है तो चार्ट उस डेट
 का उपयोग करके एक-एक कैंडल या बार बनाता है। जिसके जरिए पूरे चार्ट का निर्माण होता है। और इसी चार्ट पर कुछ कैंडल मिलकर एक पैटर्न का निर्माण करते हैं।

Pattern पहचानना- चार्ट पर जब पैटर्न बनता है तो उसे आसानी से पहचाना जा सकता है। जिसके लिए कैंडेलेटिक चार्ट पैटर्न की समझ होनी चाहिए। इन चार्ट पैटर्नो को पहचानकर शेयर बाजार की दिशा का पता लगाया जा सकता है और निवेश की रणनीति बनाई जाती है।

Candelstick चार्ट पैटर्न क्या है?

कैंफलस्टिक चार्ट पैटर्न एक बहुत ही उपयोगी और टेक्निकल एनालिसिस में उपयोग किया जाने वाला उपकरण है जो शेयर बाजार में काम कर रहे निवेशकों और ट्रेडरों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है। यह चार्ट में डिमांड और सप्लाई के आधार पर अलग अलग कैंडल बनाता है जिसके जरिए अलग अलग पैटर्न बनते हैं।  और इन पैटर्नों का उपयोग ट्रेडर या निवेशक शेयर बाजार की दिशा को पता लगाने में करते हैं।

Candelstick चार्ट पैटर्न के उपयोग

  • शेयर की कीमत के बारे में और उसके रुझानों को समझने में उपयोगी होते हैं।
  • शेयर बाजार की दिशा को पहचानने में मदद करते हैं।
  • निवेशकों को निवेश के निर्णय लेने और रणनीति बनाने में मदद करते हैं।
  • प्रॉफिट के होने के चांस को बढ़ाते हैं।


Candelstick चार्ट पैटर्न का महत्व

शेयर मार्केट में काम कर रहे निवेशकों और ट्रेडरों के लिए कैंडेलेटिक चार्ट पास्टर्न बहुत ही ज्यादा महत्व रखते हैं। कैंडेलटिक पैटर्न के जरिए हम शेयर बाजार के रुझानों का पता लगा सकते हैं जिसके जरिए निवेशक को निवेश के निर्णय लेने में थोड़ी मदद मिलती है। इसके अलावा कैंडेलेटिक पैटर्न निवेशकों को आगे के मूव हेतु अनुमान लगाने और रणनीति बनाने में भी मदद करते हैं।

Candelstick चार्ट पैटर्न के लाभ

Candelstick चार्ट पैटर्न शेयर बाजार में काफी अहमियत रखते है जिसके कारण निवेशकों को इससे कई लाभ भी होते हैं। कैंडेलस्टिक चार्ट सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला चार्ट भी है।
  • निवेशकों को शेयर बाजार की दिशा पहचानने में मदद मिलती है।
  • शेयर बाजार की गतिविधि को समझने में मदद मिलती है।
  • निवेशक इनका उपयोग करके एक उचित निर्णय ले सकते है।
  • निवेशकों को इनके जरिए एक बेहतर रणनीति बनाने में मदद मिलती है।
  • ये ट्रेडिंग में होने वाले वित्तीय जोखिम को कुछ हद तक कम करने में सक्षण होते हैं।

बाजार की दिशा पहचानने में candelstick चार्ट की भूमिका

शेयर मार्केट में सबसे जरूरी होता है मार्केट की दिशा का पता लगाना और candelstick चार्ट मार्केट की दिशा का पता लगाने में एक सबसे बड़ी भूमिका निभाता है। यह शेयर की कीमत में होने वाले परिवर्तन और बाजार की गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। और इस जानकारी का प्रयोग निवेशक शेयर बाजार की दिशा का आसानी से पता लगा सकते हैं। जो की एक अच्छा निर्णय लेने में मदद करता है। 

Candelstick चार्ट अपनी हर एक कैंडल में शेयर की ओपन कीमत, क्लोज कीमत, हाई प्राइस, और low प्राइस को दिखाता है। जो की समझने में काफी आसान होता है। Candelstick चार्ट का एनालिसिस करके निवेशक अपने निर्णय लेते है जिसने चार्ट उनकी मदद करता है। यह उन्हे बाजार की दिशा का अनुमान लगाने और उचित निर्णय लेने में मदद करता है।

Candelstick चार्ट का उपयोग करके बाजार की दिशा कैसे पहचानें

Candelstick चार्ट एक ऐसा चार्ट है जिसका प्रयोग करके शेयर बाजार में काम कर रहा हर व्यक्ति बाजार की दिशा का अनुमान लगा सकता है। क्योंकि यह चार्ट शेयर में हो रही गतिविधि के बारे में जानकारी प्रदान करता है। और इस जानकारी के जरिए कोई भी व्यक्ति बाजार की प्रवृत्ति और आगे होने वाले मूवमेंट के बारे में एक अंदाजा लगा सकता है।

  • Candelstick चार्ट में शेयर की वह प्राइस जहा पर वो ओपन होता है उसके साथ साथ बंद होने वाली प्राइस और वो शेयर की प्राइस हाई बनाती है और लो बनाता है इसका पूरा विवरण होता है।
  • इन कीमतों का एनालिसिस करके निवेशक और ट्रेडर बाजार के पार्टी अपने निर्णय ले सकते है। और बाजार की गतिविधि को पहचान सकते हैं।
  • एक उदाहरण के जरिए इसे समझते है की एक बुलिश candelstick पैटर्न बाजार में एक तेजी का संकेत देता है जबकि इसके दूसरी तरफ एक बेयरिश कैंडल और पैटर्न बाजार में आगे होने वाले एक गिरावट का संकेत देने का काम करता है।

शेयर बाजार में वित्तीय जोखिम होने की काफी संभावना होती है  यह लेख सिर्फ और सिर्फ एजुकेशन की दृष्टि से लिख गया है। आप इस लेख से प्ररित होकर शेयर बाजार में निवेश न करे। शेयर बाजार को पहले पूरी तरीके से समझ के ही निवेश की योजना बनाएं वर्ना आपको वित्तीय नुकसान उठाना पड़ सकता है। निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से जरूर संपर्क करें।(alert-warning)

FAQ

कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का निर्माण कैसे होता है?

यह एक सबसे ज्यादा महावपुर्ण चीज है कि कैंडलस्टिक चार्ट पैटर्न का निर्माण कैसे होता हैं क्युकी यह व्यापारियों को बाजार की गतिविधि और समझ, निवेश के लिए लाभकारी निर्णय लेने में मदद करता है। कैंडेलेटिक चार्ट पैटर्न की समझ होना व्यापारियों के लिए आतिआवश्यक है और इसे निवेशकों को सीखना चाहिए।

Candelstick chart pattern क्या है?

Candelstick पैटर्न चार्ट के ग्राफीय रूप का प्रदर्शन है। इसका उपयोग शेयर बाजार में एनालिसिस करने में किया जा ता है। शेयर मार्केट में जब शेयर की कीमतों में उतार चढाव होता है तो यह उनके आधार पर अलग अलग प्रकार के कैंडल या बार बनाता है। यह डिमांड और सप्लाई के आधार पर चार्ट में अलग लग पैटर्न बनाता है। जिनका उपयोग निवेशक निवेश के समय अपनी रणनीति बनाने में करते हैं। 

Candelstick चार्ट पैटर्न के प्रकार कौन-कौन से हैं?

Candelstick चार्ट पैटर्न कई प्रकार के होते हैं। जब चार्ट में कई बार एक पैटर्न के बाद सेम मूवमेंट होता है तो इसको पैटर्न के रूप में देखा गया। और कई टाइम रिसर्च के बाद कुछ पैटर्न को बनाया गया जिनके बाद मार्केट में उसी तरफ मूव आने का ज्यादा संभावना होती है। candelstick चार्ट पैटर्न कई प्रकार के है जैसे कुछ बुलिस है - मॉर्निंग स्टार इसका एक उदाहरण है। और कुछ बेयरिश होते है - इवनिंग स्टार इसका एक उदाहरण है। इनके अलावा भी शेयर मार्केट में कई और प्रकार के पैटर्न होते हैं और हर एक पैटर्न का एक अलग अर्थ होता है।

निवेश लेने में कैंडलस्टिक पैटर्न किस प्रकार मदद करता है?

Candelstick पैटर्न और शेयर मार्केट इतिहास के आधार पर काम करते है। Candelstick पैटर्न का प्रयोग निवेशक निवेश की योजना बनाने में कर सकते हैं। पैटर्न शेयर की कीमत और बिजनेस के बारे में काफी जानकारी देते हैं। जिनका उपयोग करके निवेशक बाजार की दिशा पता लगाने और शेयर की कीमत में आगे होने वाले परिवर्तन का अनुमान लगाने में करते हैं। Candelstick चार्ट पैटर्न निवेशकों के जोखिम को कम करने और अधिक लाभ कमाने में मदद करते हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!