Nifty और Banknifty में support और Rasistance कैसे निकाले

 दोस्तों यदि आप निफ्टी या बैंकनिफ्टी में काम करना चाहते हैं तो आपको इनमे बनने वाले सपोर्ट और रेसिसिटेंस के बारे में जरूर पता होना ही चाहिए। आज के इस लेख के माध्यम से यह जानने की कोशिश करते हैं कि Nifty और Banknifty में support और Rasistance कैसे निकाले। जो नए लोग होते है उनको चार्ट को समझने में थोड़ी दिक्कतें आती हैं पर अगर आप सारी चीजे चार्ट में सही तरीके से देखोगे तो यही बहुत आसान हो जायेगा। आज के इस लेक में हम आपको कुछ तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप चार्ट पर सपोर्ट रेजिस्टेंस का आसानी से पता लगा पाओगे।

Nifty और Banknifty में support और Rasistance कैसे निकाले

(Toc)


Nifty और Banknifty में support और Rasistance कैसे निकाले

दोस्तों सबसे पहले आपकी यह पता होना चाहिए कि सपोर्ट क्या होता है और रेसिस्टेंस क्या होता है। आपको सपोर्ट रेजिस्टेंस के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इसके बिना आप सपोर्ट और रेजिस्टेंस मार्क एनएचजे कर पाएंगे। तो अब जान लेते है कि बैंक निफ्टी और निफ्टी में इसे कैसे उपयोग करना है।

चार्ट का टाइम फ्रेम परिवर्तन करें 

चार्ट को अलग अलग टाइम फ्रेम में देखना चाहिए। आप इसके लिए 1 घंटे और 1 दिन का टाइम फ्रेम सबसे अच्छा हो सकता है। क्योंकि इसके जरिए आप बड़े और पहले बने सपोर्ट एंड रेजिस्टेंस का सही तरीके से पता लगा पाओगे। आपको पहले 1 घंटे के टाइम फ्रेम में पुराने हाई और लो के लिए अलग अलग ट्रेंड लाइन बना लेनी हैं और ठीक यही काम आपको दिन के टाइम फ्रेम में भी कर लेना है। अलग अलग टाइम फ्रेम में अलग अलग जब आपको मिलेंगे जिनके जरिए आपको अलग अलग सपोर्ट और रेजिस्टेंस मिलेंगे। 

चार्ट में पिछले दिन का हाई मार्क करें

आपको यह बात तो पता होगी कि शेयर बाजार में हिस्ट्री रिपीट होती रहती है। पिछले दिन का मार्केट ने जो हाई बनाया हुआ है वो भी एक रेजिस्टेंस के भांति ही कार्य करता है। आपको सबसे पहले चार्ट को खोलकर पिछले दिन का हाई मार्क कर लेना है।



ऊपर वाले इमेज में आप साफ साफ देख सकते हैं कि जब हमने पिछले दिन का हाई चेक किया और उसे मार्क किया तो आपको एक जोन मिला और मार्केट ने अगले 2 दिन इसी जोन के नीचे रहकर मूवमेंट की। और एक रेजिस्टेंस के तरह काम किया। अगर आप यह तरीका उपयोग करते हैं तो आप ट्रेड एक अच्छे अवसर ले सकते हैं।


previous High as a support


ऊपर वाले इमेज में आप देख सकते है पिछले दिन का हाई भी एक सपोर्ट की तरह काम कर सकता है। जब मार्केट लगातार उपर की ओर मूवमेंट करती है और चार्ट में हायर हाई का निर्माण होता है तो पुराना रेजिस्टेंस एक सपोर्ट की तरह काम कर सकता है। आपको बस ट्रेडिंग के लिए एक अच्छी स्ट्रेटजी बनानी होती है और आपको मार्केट को समझकर उसके अनुसार काम करना होता है। पिछले दिन का हाई अगर सपोर्ट की तरह काम करेगा तो उस दिन मार्केट उपर जाएगा और यदि रेजिस्टेंस की तरह काम करेगा तो मार्केट नीचे आएगा।

चार्ट में पिछले दिन का low निकालें

चार्ट में जब हम पिछले दिन का लो निकालते हैं। तो वो एक अच्छे सपोर्ट की तरह काम करता है। जब मार्केट इस पुराने सपोर्ट के ऊपर खुलता है तो मार्केट अगले दिन इसको एक सपोर्ट के तरह काम करता है। परंतु कुछ समय मार्केट में पुराना लो भी एक रेजिस्टेंस के भांति कार्य करता है।



ऊपर वाली इमेज में आप देख सकते हैं कि अब हमने पिछले दिन का low चार्ट में देखा और उसको मार्क किया। तो अगले दिन मार्केट में उपर की ओर मूवमेंट दिया। और पिछले दिन के low ने एक सपोर्ट की तरह काम किया और मार्केट अगले दिन ऊपर की ओर बढ़ा। 




जैसा कि हमने पहले आपको बोला था की कभी कभी पिछले दिन का low भी एक सपोर्ट की तरह काम नही करता और रेसिस्टेंस के तरह काम करता है। इसके पीछे जो मुख्य कारण होता है वो है मार्केट का एक साइड को मूवमेंट देना। इसमें जब मार्केट ओपन होता है तो अगर वो पिछले दिन के low के नीचे ओपन लेकर नीचे की ओर कैंडल बनाने का काम करता है। और लगातार लोअर लो बनाता है तो ऐसी स्तिथि में पिछले दिन का लो भी एक रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करता है।

फिबोनाची का उपयोग कर सकते हैं 

फिबोनाची ट्रेडिंग चार्ट में उपयोग किया जाने वाला सबसे अच्छा उपकरण है। आप इसको आसानी से चार्ट पर मार्क कर सकते हैं। फिबोनाची को चार्ट पर लगाने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होता है। आपको एक स्विंग को पढ़कर उसके हाई और low को मार्क करना होता है और उन दोनो को फिबोनाची से जोड़ने पर हमको कुछ लेवल मिलते हैं जो कि सपोर्ट और रेजिस्टेंस के रूप में कार्य करते हैं। 



ऊपर वाले तस्वीर में आप देख सकते हैं कि जब आप चार्ट को देखते हैं तो आपको बिना फिबोनाची के चार्ट में खुद से सपोर्ट रेजिस्टेंस को बनाने के बहुत मेहनत करनी पड़ती है। परंतु जब आप फिबोनाची का उपयोग करते हैं तो यह टूल आपके लिए कुछ लेवल निकलता है और एक अच्छे सपोर्ट और रेजिस्टेंस के लेवल ढूढने में मदद करते हैं। 

राउंड नंबर मार्क करें

कई बार बहुत सारे सेलर और बायर राउंड नंबर पर अपने स्टॉपलॉस और प्रॉफिट बुकिंग सेट करते हैं। क्योंकि यह थोड़ा आसान होता है। जिस कारण यह राउंड नंबर भी सपोर्ट और रेजिस्टेंस की तरह काम कर सकते हैं। चलिए एक उदाहरण के जीरिए यह देखते है कि यह चार्ट में किस प्रकार बनते और देखे जाते हैं। 



आप देख सकते है जब हमने बैंक निफ्टी में एक राउंड नंबर को मार्क करके एक जोन बनाया तो इसने चार्ट में एक सपोर्ट का काम किया। और इस प्रकार से हमको एक अच्छा सपोर्ट देखने को मिला। राउंड नंबर दरअसल इसलिए एक अच्छे सपोर्ट और रेजिस्टेंस का निर्माण करते हैं क्योंकि इन जगहों पर प्रॉफिट बुकिंग या नई पोजिशन बनाई जाती है। 

आप देख सकते है कि जब हमने बैंक निफ्टी में 48900 से 48951 के राउंड नंबर को मार्क किया तो एक जोन मिला और इस जोन से एक सपोर्ट की तरह काम किया। जिसके कारण मार्केट ऊपर की ओर मूवमेंट दिया। ठीक इसी प्रकार मार्केट कई बार राउंड नंबर से नीचे की ओर मूवमेंट करने लगता है जिससे एक रेजिस्टेंस का निर्माण होता है।

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना कि यदि हम पिछले दिन का लो मार्क करते है तो वो एक सपोर्ट की तरह काम करता है और जब हम पिछले दिन का हाई मार्क करते है वो एक रेजिस्टेंस की तरह कार्य कर सकता है। राउंड नंबर पर अधिक सेलिंग और बाइंग होने के कारण ये भी अच्छे सपोर्ट और रेजिस्टेंस बन सकते हैं। आशा करते हैं की इस लेख को पढ़ने के बाद आप सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल निकालना सीख गए होंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!