About Us

दोस्तो आप सभी का Mystical Finance ब्लॉग पर स्वागत है। इस ब्लॉग पर आपको शेयर बाजार से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे - फंडानामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस हिंदी भाषा में सीखने को मिलेगी। लोगो को लगता है की शेयर बाजार में पैसा नही लगाना चाहिए लेकिन हम आपको बता दे की शेयर बाजार में जो भी व्यक्ति बिना ज्ञान और बिना शेयर बाजार को पूरी तरह से समझे इन्वेस्टमेंट करेगा तो उसका नुकसान ही होगा। हमने शेयर बाजार के प्रति लोगो की गलत अवधारणा को इस ब्लॉग के माध्यम से बदलने की कोशिश की हुई है। यह ब्लॉग सिर्फ उनके लिए बनाया हुआ है जो शेयर बाजार को बारीकी से सीखने में इच्छुक है।



Why Mysticalfinance.online ?

हमें शेयर मार्केट में काम करते हुए काफी समय हो गया है। और हम अपने अनुभव से यह जानते हैं कि आपको शेयर बाजार में क्या सीखना चाहिए और शेयर बाजार किस प्रकार काम करता है। अक्सर लोगों को शेयर बाजार के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी जाती है और उन्हें गुमराह किया जाता है साथ ही सही जानकारी नहीं दी जाती है। लेकिन इस ब्लॉग का उद्देश्य है कि लोगो तक शेयर बाजार से जुड़ी सारी बाते पहुंचे और वो शेयर बाजार को आसानी से समझ सके। और इस ब्लॉग के माध्यम से आपको स्टॉक मार्केट के बारे में पूरी बेसिक से लेकर एडवांस तक की जानकारी मिलेगी और शेयर मार्केट के बारे में सही जानकारी मिलेगी।

शेयर बाजार में वही व्यक्ति सफल हो सकता है जिसे रिस्क को मैनेज करना आता हो और उसके पास patience हो। शेयर मार्केट में सबसे जरूरी होता है अपने emotions को कंट्रोल में रखना और अच्छी तरह से चार्ट को रीड करना। हमने शेयर बाजार को काफी बारीकी से समझा है और हमे पता है कि लोगो को सबसे बड़ी समस्या यह आती है कि उनको काफी बाते बताई नही जाती और नॉलेज की कमी के कारण उनका लॉस होता है। लेकिन इस ब्लॉग पर आपको सिर्फ इंडिकेटर के भरोसे वाली ट्रेडिंग नही सिखाई जाएगी बल्कि आपको चार्ट रीडिंग और buyer seller की साइकोलॉजी के साथ साथ प्राइस एक्शन को एडवांस रूप में सिखाया जाएगा।



What you will learn in Mytical Finance

  • Fundamental analysis
  • Technical analysis
  • Price action
  • Candelstick Patterns
  • Chart pattern
  • Risk management
  • Option trading
  • Important strategies
  • Chart reading
  • Trading physiology building
  • Trading discipline


mysticalfinance.online ब्लॉग पर आपको वो सभी जानकारी मिलेंगी जिसकी एक ट्रेडर और स्टॉक मार्केट को सीखने वाले को जरूरत होती है। इस ब्लॉग पर आपको सभी जानकारी सही और पूर्ण रूप से मिलेगी ताकि आप शेयर बाजार को बारीकी से समझ सके। इस ब्लॉग पर आपको स्टॉक्स की फंडामेंटल एनालिसिस और टेक्निकल एनालिसिस के साथ साथ चार्ट और पैटर्न कैसे काम करते है उसके बारे में एजुकेशन मिलेगी। जो लोग ऑप्शन ट्रेडिंग सीखना चाहते है उनके लिए ऑप्शन ट्रेडिंग को आसान रूप में सिखाने के लिए एजुकेशन लेट रहेंगे। हम यहाँ पर शेयर बाजार के जुड़ी सारी सही जानकारी देते है, और आपको पूरी तरह से शेयर बाजार को सीख कर और समझ कर ही शेयर बाजार में काम करना चाहिए।



About mysticalfinance.online Author's and writer's

Nirmal upadhyay

Nirmal upadhyay www.mysticalfinance.online
अब आप लोग इस ब्लॉग पे आए हो तो आपको पता होना चाहिए कि यह ब्लॉग किसने बनाया है, ताकि आप लोग मुझसे आसानी से कनेक्ट जो पाओगे और किसी भी परेशानी के बारे में बिना हिचकिचाहट के बात कर पाओगे। तो दोस्तो मेरा नाम है - Nirmal Upadhyay और मैं उत्तराखंड से हूं। मैने अपनी BSC की पढ़ाई BD PANDEY CAMPUS BAGESHWAR से की हुई है। मैं एक ब्लॉगर और trader हू‌ॅं। मै पिछले 1.5 साल से trading सीख रहा हू‌ॅं और साथ ही साथ trading कर भी रहा हू‌ॅं। और trading करते हुए इतने समय बाद मुझे समझ में आया की लोगो को ट्रेडिंग के बारे में बहुत सारी गलतफहमियां है। इन्ही गलतफहमियों और सोच को ठीक करने के लिए मैने ये ब्लॉग बनाया हुआ है। अगर आपको कुछ डाउट है या कुछ समझ में नही आ रहा है तो आप मुझसे mysticalfinance.online@gmail.com पर आसानी से कांटेक्ट कर सकते है।

Writer -

दोस्तो आपको बताना चाहता हू‌ॅं कि अभी फिलहाल मैं ही इस ब्लॉग पर पोस्ट लिख रहा हू‌ॅं और अपने ट्रेडिंग के ज्ञान को आप लोगो तक आसान शब्दों में पहुंचाने कि कोशिश कर रहा हू‌ॅं। ताकि जो आप शेयर बाजार के बारे में गलत अवधारणा बनाकर बैठे हुए है उसे ठीक करू। मैंने शेयर बाजार में investing के साथ साथ option ट्रेडिंग में भी काम किया हुआ है और मुझे शेयर बाजार का एक अच्छा तजुर्बा है। इस ब्लॉग के माध्यम से आपको शेयर बाजार के बारे में ऐसी जानकारी दूंगा जो आपको कही और देखने को नहीं मिलेगी। शेयर बाजार में काम करने के लिए ज्ञान के साथ साथ धैर्य की जरूरत होती है। यदि आप शेयर बाजार को बारीकी से सीखना चाहते है तो इस ब्लॉग के माध्यम से आसानी से सीख सकते है। इस ब्लॉग में हम शेयर बाजार से जुड़ी महत्वपूर्ण न्यूज, टेक्निकल एनालिसिस, फंडामेंटल एनालिसिस, रिस्क मैनेजमेंट, ट्रेडिंग स्ट्रेटजी और भी शेयर बाजार से जुड़ी इंपोर्टेंट जानकारी लाते रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!